Monday, May 20th, 2024

तिल चतुर्थी महोत्सव में के स्वर्ण आभूषण से सजेगा गणेश परिवार

 इंदौर
 शहर के ख्यात खजराना गणेश मंदिर में तीन दिनी तिल चतुर्थी महोत्सव तिल चतुर्थी पर 31 दिसंबर से 2 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस खास मौके पर हर भगवान गणेश के साथ गणेश परिवार का स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार किया जाएगा। करीब पौने दो करोड रूपए के पौने चार किलों के स्वर्ण आभूषण से खजराना गणेश के साथ माता रिद्धि-सिद्ध, शुभ-लाभ का श्रृंगार होगा। इसके साथ ही तीन दिनों तक क्रमश: तिल-गुड़, अजवाइन और चवले के लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा।

खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट बताते हैंं कि खजराना गणेश के दरबार में तिल चतुर्थी मेला 350 से अधिक समय से लगाया जा रहा है। भगवान गणेश की प्रतिष्ठा के साथ ही इसकी शुरुआत हो गई थी। पहले मेला एक दिन का लगता था लेकिन भक्तों की संख्या बढ़ने के बाद इसे तीन दिन का किया गया। यह क्रम आज भी जारी है। होलकर समय मेले के दिन सरकारी अवकाश रहता था।

Source : Agency

आपकी राय

7 + 8 =

पाठको की राय